Wednesday, September 24, 2014

Applying Foundation/makeup for Garba Dandiya.

You’re Doing It Wrong: Applying Foundation for Garba Dandiya.



Makeup for Garba Dandiya.





Wearing makeup can either be a blessing or a curse. When you apply it correctly, your skin transforms, and all your small imperfections are minimized. When you wear it incorrectly, though, you look like you’re wearing a slightly off-color mask, drawing attention to your flaws, rather than distracting from them. Sheela's Salon De Beaute  Aesthetician/makeup artist Sheela N Kishore shares the two biggest mistakes she sees foundation-wearers making.

1. Using foundation that’s too cackie, loud..

If you’re trying to camouflage your skin’s flaws, layering on thick foundation is not the way to go. The result is a caked-on look that no one wants to see. Instead, Sheela says, “Choose the sheerest or light base, make sure it should be waterproof.

2. Choosing the wrong shade of foundation.

“Don’t test on the back of your hand,”  When shopping for foundation, Sheela's Makeup & Makeovers prefers to do a test swatch on the cheek and the neck, which will give you a much more realistic idea of whether the foundation matches or not.


Thursday, September 18, 2014

Romantic Curls

सीधे बालों को Romantic कर्ल करने का आसान तरीका । @ Sheela's Salon De Beaute 



अगर आपके सीधे बाल हैं और आप ख़ूबसूरत Romantic Curls, 
sheelasalon

घुंघराले बाल चाहती हैं, तो आइए जाने आसान तरीका जिसको अपना कर आप घर ही बना सकती हैं, ये ख़ूबसूरत Romantic Curls.

sheelasalon


अपने बाल रोल  aluminium foil में लपेट ले, और अब कर्ल के लिए एक फ्लैट  Straightening Iron के साथ यह दबाएँ, 5 से 7 मिनटों तक दबाकर रहे, और जब तक foil ठंडी (cool) न हो तब तक एेसे ही रखें।
ठंडी होने के बाद foil को गोलाई में खोलें। आपके ख़ूबसूरत कर्लस तैयार हैं।


sheelasalon


Aluminum foil  एक heat कंडक्टर है, जिसके परिणामस्वरूप coiled कर्ल रखने में मदद करता है, और ये कर्ल दिन भर बने रहते है, और प्राकृतिक भी दिखते हैं आपके ख़ूबसूरत कर्लस
Beauty tips & tricks by Sheela's Salon De Beaute






Monday, September 15, 2014

Best Makeup in Bhopal

Every woman deserves the "Red Carpet look" once in a while. At our make-up studio we help you achieve just that. Sheela's Salon De Beaute Kohefiza has a wide range of make-up packages to suit the occasion that you want to get ready for. Our cool make up tricks help hide all kinds of visible marks on the skin and enhance every beautiful feature of your face. Whether you're going out for an evening party, wedding or business occasion, we have the make-up just right for you. From exotic to elegant, glamorous to bridal, artistic to natural, there is a type of make-up to make you feel every bit the beauty that you really are.
best makeup in bhopal
realbride
sheelasalon
best makeup in bhopal
real bride
sheelasalon

Sheelasalon's Beauty Blog: त्वचा की देखभाल।

Sheelasalon's Beauty Blog: त्वचा की देखभाल।

त्वचा की देखभाल।

 त्वचा की देखभाल

सौन्दर्य विशेषज्ञ sheelankishore  शीला'स सलोन डे ब्यूटी कोहेफिजा भोपाल 

 घरेलू उपयोग की वस्तुओं से भी हम त्वचा  की देखभाल कर सकते हैं, आइये जानते है कैसे करें। …… 

  • टमाटर की लुगदी को चेहरे पर लगाकर लगभग बीस मिनट बाद धो देने से मुँहासे व अन्य धब्बे दूर होते है।
  • बालों से रूसी दूर करने और उन्हें चमकदार बनाने के लिए १ एक नीबू का रस बालों में माँग बनाकर लगाएँ और दस मिनट बाद धो दें।
  • रात में सोने से पहले नाभि में तीन बूँद जैतून का तेल डालें तो सर्दियों में ओंठ नहीं फटते और सामान्य त्वचा भी स्वस्थ होती है।
  • रोज़ रात में सोने से पहले आँखों में एक-एक बूँद गुलाबजल डालने से आँखें स्वस्थ और सुंदर बनी रहती हैं।


  • एक गिलास पानी में एक चाय का चम्मच शहद मिलाकर प्रतिदिन बिना मुँह धोए पीने से पेट साफ होता है और चेहरे पर निखार आता है।
  • तैलीय त्वचा से मुक्ति के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन, एक छोटा चम्मच गुलाबजल, और चुटकी भर हल्दी में आधा नीबू मिलाकर बनाए गए लेप को चेहरे पर बीस मिनट तक लगाएँ और सादे पानी से धो दें।
  • चाय के पानी में चुकंदर का रस मिलाकर ओंठों पर लगाने से उनका रंग गुलाबी होता है और वे फटते नहीं।
  • १० लीटर पानी में दो बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाकर नहाने से त्वचा स्वस्थ और सुंदर बनती हैं।
  • रोज़ दोपहर में खाने के साथ एक गाजर सलाद की तरह कच्ची खाने से आँखों के चारों और पड़े काले निशान दूर हो जाते हैं।
  • कच्चे आलू को पीसकर चेहर पर दस मिनट तक लगाएँ और फिर सादे पानी से धो दें। इससे हर प्रकार के दाग धब्बे और झांईं दूर हो कर त्वचा पर निखार आता है।
  • टमाटर के गूदे में मट्ठा मिलाकर लगाने से धूप से जली हुई त्वचा को आराम मिलता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाती है।
  • एक गिलास पानी में दो चम्मच चाय डालकर अच्छी तरह उबालें और छानकर ठंडा होने के बाद फ्रिज में रखें। धूप में बाहर निकलने पहले चेहरे और हाथों-पैरों में यह पानी लगा लेने से त्वचा झुलसेगी नहीं.
  • गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियाँ व नीम की पत्तियों को एक कटोरी पानी में उबालकर चेहरे पर लगाने से मुहाँसे दूर होते हैं।
  • प्रतिदिन एक बाल्टी पानी (दस लीटर) में दो बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाकर नहाने से त्वचा स्वस्थ व सुंदर होती है।
  • नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर सिर में लगाएँ और एक घंटे बाद धो दें। इससे सिर की खुश्की को आराम मिलता है।
  • तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर उसमें बराबर मात्रा मे नीबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से झाईं दूर होती है।
  • दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर बनाए गए लेप को चेहर पर लगाने से झुर्रियाँ कम होती हैं।
sheela's salon de beaute
sheelasalon 


  • एक एक-एक चम्मच ग्लिसरीन, गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर हाथों से मलें और सूख जाने पर धो दें। इससे सख्त हाथ मुलायम हो जाएँगे।
  • उँगलियों पर ज़रा-सा बादाम या जैतून का तेल लेकर नियमित रूप से भौंहों और बरौनियों पर लगाने से वे घनी और चमकदार बन जाती हैं।
  • बालों में चमक लाने के लिए १ प्याला पानी मे ३ बडे चम्मच सफेद सिरका मिलाकर लगाएँ और १५ मिनट बाद धो दें।
  • आँखों के पास गहरे घेरों और सूजन के लिए खीरे के पतले टुकड़ों को आँखों पर रखकर बीस मिनट आराम करें, फिर चेहरा धो दें।

  • मुहाँसों से मुक्ति पाने के लिये चुटकी भर कपूर में पुदीने और तुलसी की पत्तियों का रस मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाएँ।
  • कोमल हाथों के लिये तून के तेल से हाथों की मालिश करें, फिर इन्हें दो से पाँच मिनट तक नमक मिले पानी में भिगोकर रखें।
  • सुंदर चेहरे के लिये बदाम, गुलाब के फूल, चिरौंजी और पिसा जायफल रात को दूध में भिगोएँ और सुबह पीसकर मुख पर लगाएँ।
  • नारियल को कसकर निकाले गए ताज़े दूध को चेहरे पर लगाने से त्वचा स्वस्थ व आकर्षक बनती है।
  • बराबर मात्रा में गाजर और खीरे का एक गिलास रस नियमित रूप से लेने पर बाल, नाखून और त्वचा स्वस्थ रहते हैं।

  • कच्चे दूध में रूई का फाहा भिगोकर चेहरा साफ़ करने से कील मुहाँसे और झाँई दूर होकर त्वचा स्वस्थ बनती है।
  • हल्दी और चंदन का चूर्ण दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाने से थकी और मुरझाई त्वचा स्वस्थ होती है।
  • तरबूज़ के रस को चेहरे पर लगाएँ और सूख जाने पर धो दें। इससे दाग धब्बे दूर होते हैं तथा त्वचा साफ़ होकर निखर जाती है।
  • मसूर की दाल और दूध के उबटन में घी मिलाकर शरीर पर लगाने से त्वचा नर्म और चमकदार बन जाती है।

  • छह चम्मच पेट्रोलियम जेली, दो चम्मच ग्लीसरीन और दो चम्मच नीबू के रस को मिलाकर फ्रिज में एक जार में रख दें। सप्ताह में दो बार हाथ पैर में इसकी मालिश करने से रूखी त्वचा को आराम मिलता है।
  • मेथी की पत्तियों का लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से कील मुँहासे और झाँई दूर हो जाते हैं।
  • त्वचा का रूखापन दूर करने के लिये जैतून का तेल, दूध और शहद बराबर मात्र में मिलाकर चेहरे पर लगाएँ और २० मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दे।
  • चेहरे, हाथों और पैरों पर थोड़ा सा एरंड तैल (कैस्टर ऑयल) लगा कर हल्की मालिश करने से झुर्रियाँ दूर होती हैं।