Sunday, March 29, 2015
What You Want!! Lipstick That Reveal Your Personality.
Lipstick Shades Are Scientifically Proven That What Women Want in Life!!
Lipstick That Reveal Your Personality.
According to a new survey , here are different personality types that are associated with different lipstick colors.
Job interview....Wear Plum.
You want to look strong and confident without coming off stronger than your interviewer
The shade that will do it?
Plum, which is most likely to make you look professional. "It portrays confidence without making you appear inaccessible—a unique combination of power and warmth.
These women rarely post selfies and own the least number of shoes.
First Date.....Wear Nude/Coral.
People look for loyalty in a long-term partner you want a lover for life
go with a nude or coral lipstick. "People who wore these shades were seen as the most reliable and attractive,
go with a nude or coral lipstick. "People who wore these shades were seen as the most reliable and attractive,
Work Brainstorm.....Wear Nude Shade.
Women who wear this shade are warm and caring.
"If you're leading the session, you want people to feel at ease and willing to share unconventional ideas," "Wear nude to come across as collaborative, caring and open,"
They’re super-confident because they wear lipstick more often since it looks all natural.
Fiancé's Family Reunion....Wear Pink.
Your instinct to avoid a racy red is spot-on, but you can take your look a step further by wearing pink. It was associated with looking sociable and fun-loving—a perfect choice for meeting new people in a casual setting,
These pink lip-wearers are very powerful; most senior executives opt for this this shade over plums or nudes.
Major Presentation.....Wear Red.
Unlike in a team brainstorm, the goal here is to come off as a leader. "Show the crowd that you're an expert—someone who's taking risks and making creative advancements in the industry,"This is the time to pull out that classic red, the shade most associated with looking daring and confident.
They’re most likely to be the extroverted partier who also likes to keep in shape by putting in time at the gym.
Makeup Tips n Tricks : Sheela N Kishore (Aesthetician & Makeup Artist) @Sheela's Salon De Beaute
Wednesday, March 11, 2015
Solah Shringar with Sheela's " The Luxury bridal Ritual"
Solah Shringar with Sheela's " The Luxury Bridal Ritual"
Sheela's bridal treatments include the ‘getting ready’ Solah Shringaar ritual- a two and a half hour long experience that includes a traditional ubaatun scrub, a milk polishing, an aromatherapy massage and a bridal facial. Brides-to-be looking for the ultimate in pampering and rejuvenation can sign up for the Bridal Bouquet, four fairy tale weeks of soothing rituals and treatments that draw on the ancient Indian secrets of beauty. Solah Shringar is available only at Sheela's Salon De Beaute
I am a renowned makeup artist with an impressive high profile clientele. Our specialization is working exclusively for the ‘bridal theme’. I believe in putting 100% effort and in making the ‘to be bride’ a very special day of your life., takes utmost care in giving you a look that is remembered forever. Yes! Without neglecting the most significant part of your wedding, ‘ the photography’ which is going to be your lifetime memory, we promise you the best composition to go along with your beautiful dress as well as jewelry. You can be sure to come out completely satisfied and looking your best on your life's most memorable day on your own engagement or wedding, your makeup will look completely flawless, as special as you are
Simply say 'I do' to the bridal makeup Solah Shringar with Sheela's The Luxury Bridal Ritual rules or book an appointment now. We provide complete bridal solutions. #sheelasalon #bridalmakeup
A perfect bridal makeup looks at every aspect of your beauty.
Tuesday, March 10, 2015
Indian Bridal Makeup
MY MISSION TO MAKE YOU GORGEOUS .. SIMPLY GORGEOUS!
I am Sheela N Kishore a professional hair and make-up artists @Sheela's Salon De Beaute, in Bhopal and specialize in weddings makeup. We are one of the most sought after makeup and hair artists in the wedding industry and is one of a select few specializing in HD Airbrush makeup.
![]() |
realbridesheelas |
My experience of over 15 years in the industry allows us to make your special day a more than memorable one. Our team consists of the some of the most highly skilled people whom have had training with companies such as, Vidal Sassoon, Toni & Guy, Estee Lauder. We currently use some of the most professional products in the hair and make-up industry, including Professional High-Definition makeup, and mineral make-up. Our aim is to give you an amazing wedding day experience and we believe that having a professional hair and make-up artist for your wedding day is a luxury that every bride deserves.
![]() |
sheelasalon |
Wednesday, February 25, 2015
Brides-to-be
Pre-wedding beauty tips for brides-to-be ....will serve you a helping hand in looking elegant and stunning on your wedding day. Start following these tips days before your wedding day....
शीलाज़ सलॉन द ब्यूटी की संचालिका श्रीमती शीला एन. किशोर ( Sheela N Kishore Manwani ) एक सफल मेकअप एक्सपर्ट हैं, शीला जी ने मेकअप, िस्कन, एवं हेयर में देश विदेश से डिप्लोमा प्राप्त किए हैं, उनका कहना है की शादी अथवा विवाह वाले दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसका सौंदर्य ऐसा हो कि अप्सरा भी मात खा जाये, लेकिन दुल्हन का श्रृंगार कहने और सुनने में जितना सीधा-सादा लगता है उतना है नहीं। दुल्हन का श्रृंगार एक बहुत ही बड़ी कला है और इसमें जरा सी भूल-चूक या असावधानी दुल्हन को हास्य का पात्र बना सकता है। इसलिए दुल्हन के श्रृंगार में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
![]() |
sheelasalon |
दुल्हन बनने की तैयारी कोई एक-दो दिन का काम नहीं है बल्कि शादी तय होते ही अपने शरीर एवं सौंदर्य की देखभाल शुरू कर देनी चाहिये। दुल्हन के सौंदर्य में केवल चेहरे का ही नहीं सिर से लेकर पैर एवं हाथों तक का महत्व होता है। शादी से काफी पहले से ही हाथ और पैरों की उचित देखभाल और खान-पान का ख्याल रखने के साथ-साथ चेहरे की त्वचा का उपचार तथा रख-रखाव भी शुरू कर देना चाहिए। आम तौर पर पहले दुल्हन का मेकअप खुद दुल्हन नहीं बल्कि घर, पास-पड़ोस एवं रिश्ते की लड़कियां एवं महिलायें करती थीं। अब समय बदल गया है, हर युवती यह चाहती है कि वह सबसे सुंदर दुल्हन बने। शीला जी ने बताया कि दुल्हन का श्रृंगारशुरू करने के पहले यह ध्यान में रखते है कि उसकी त्वचा कैसी है- तैलीय, सूखी या सामान्य। त्वचा के अनुरूप ही दुल्हन का श्रृंगार किया जाता है, क्योंकि गलत देखभाल और गलत मेकअप से भयंकर परिणाम सामने आ सकते हैं। मिसाल के तौर पर त्वचा की जांच किये बिने फेशियल देने से त्वचा खूबसूरत होने की बजाय दानों मुहांसों से भर सकती है। त्वचा के अनुरूप ही उबटन, फेशियल, मेनिक्योर, पेडीक्योर, मेंहदी, आदि की जाती है जिससे चेहरा साफ हो जाता है और चेहरे पर चमक आ जाती है।
शीलाजी का कहना है कि, जिन लड़कियों की त्वचा तैलीय है उन्हें शुरू से ही खान-पान में तैलीय चीजों का कम प्रयोग करना चाहिए। हफ्ते में एक बार त्वचा पर अच्छे ब्राइडल पैक का इस्तेमाल करना चाहिये। मेकअप करने से पहले ब्यूटी उपचार करना जरूरी होता है। जैसे अगर त्वचा पर दाग-धब्बे हैं तो चार-पांच हफ़ते पहले से ही उसका उपचार किया जाए जिससे त्वचा के खुले छिद्र बंद हो जाएं और त्वचा पर पड़े दाग-धब्बे एवं निशान बिल्कुल साफ हो जाए।
![]() |
sheelasalon |
इसी तरह अगर त्वचा बहुत रूखी है तो मेकअप करने पर झुर्रियां सी प्रतीत होती है जिससे चेहरा देखने में बहुत खराब लगता है और इससे मेकअप का गेटअप ही खत्म हो जाता है। इसलिए शादी से कुछ हफ़ते पहले से ही हम त्वचा को उपचार देते हैं, इससे रूखी और बेजान त्वचा भी चमकने लगेगी।
शीलाजी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे पर काफी मृत त्वचा इकट्ठा हो जाती है जिससे त्वचा मुरझायी सी लगती है और त्वचा पर चमक नहीं रहती। इसके लिए मृत त्वचा को हटाने (रिमूवल ऑफ डेड स्किन) का उपचार करने से त्वचा तरोताजा हो जाती है।
शीलाज़ सलॉन द ब्यूटी एकमात्र एडवांस ब्यूटी सलॉन है, जहंा आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी ट्रीटमेंट् , बेस्ट मेकअप, इत्यादि उपलब्ध कराएं जाते हैं।
मेकअप करते समय दुल्हन की पोशाक के रंग को भी ध्यान में रखते हैं, क्योंकि मेकअप और ड्रेस के रंग का तालमेल होना बहुत जरूरी है। जैसे थोड़ी कम गोरी दुल्हन पर पीच रंग, गेहुंए रंग पर मैरून या सुनहरा रंग अच्छा लगता है जबकि गोरे रंग पर हर रंग की पोशाक अच्छी लगती है। ड्रेस का चुनाव करते समय मौसम को भी ध्यान में रखना जरूरी है। सर्दियों में गाढ़े व चटकीले रंग अच्छे लगते हैं जबकि गर्मियों में हल्के और वसंत ऋतु में फूलों वाले रंग के ड्रेस फबते हैं। इससे तालमेल करता हुआ बेहतरीन मेकअप दुल्हन की सुंदरता में चार चांद लगा देता है।
शीलाजी का कहना है कि, मेकअप से पहले त्वचा की ग्रूमिंग बहुत जरूरी है इससे दुल्हन की सारी थकान दूर हो जाती है। इसलिए शादी वाले दिन मेकअप शुरू करने के कम से कम आधा घंटा पहले त्वचा की ग्रूमिग की जाती है। मेकअप करते समय ड्रेस, जेवर और चेहरे की त्वचा के रंग को ध्यान में रखना जरूरी है। मेकअप से पहले यह देख लेना चाहिए कि चेहरे पर कोई दाग-धब्बा न हो। आई-ब्रो का आकार ठीक हो। अगर एक बाल भी अलग नजर आए तो उसी समय उसे निकाल दें। उसके बाद कोल्ड कम्प्रेशर देकर और पैक लगाकर मेकअप शुरू करें। सबसे पहले त्वचा के रंग से मेल खाती बेस लगाएं। अगर त्वचा बहुत सूखी है तो एक-दो बूंद मॉइश्चराइजर लगा दें या टोनर लगा दें। इसके बाद आंखों के आकार और ड्रेस से मैच करता आई शैडो और टफर लगाएं। उसके बाद लाइनर व मस्कारा लगाएं। उसके बाद आई ब्रो को बिल्कुल हल्की पेंसिल से सही आकार दें। इसके बाद चेहरे की बनावट और त्वचा के रंग के अनुसार गाल की उठी हुई हड्डी पर ब्लशर लगाएं और लिप पेंसिल से होठ को सही आकार देते हुए होठों पर ड्रेस के रंग से एक या दो नम्बर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं। इसके बाद आखिर में आंखों के पास माथे के ऊपर वाले हिस्से पर डिजाइनर बिंदी लगाएं।
मेकअप के कुछ प्रमुख टिप्स
1. शीला जी ने बताया कि ब्राइडल बुकिंग 4 से 8 हते पहले कराएं ताकि सौंदर्य विशेषज्ञ आपको आपकी त्वचा संबंधित जानकारियां दे सके।
2. मेकअप सुंदरता को निखारने के लिए करें न कि अपनी वास्तविकता को दबाने के लिए।
3. मेकअप से पहले समारोह का समय और अतिथियों की संख्या के बारे में पता कर लें। क्योंकि कम अतिथि होने पर या दिन के समारोह में गहरा मेकअप देखने में बहुत बुरा लगता है।
4. मेकअप करते समय शरीर के हर हिस्से पर ध्यान दें। गंदे हाथ-पैर आपकी सुंदरता को खराब कर सकते हैं।
5. मेकअप चेहरे की बनावट और रंग को ध्यान में रखते हुए करें।
6. मेकअप से पहले फेस ट्रीटमेंट जरूर लें।
7. मेकअप से पहले त्वचा की ग्रूमिग अवश्य करें।
8. मेकअप और ड्रेस के रंग तथा डिजाइन का तालमेल होना जरूरी है।
9. मेकअप और जेवर का तालमेल होना भी जरूरी है।
10. आंख और होठ के मेकअप पर अधिक ध्यान दें
Subscribe to:
Posts (Atom)